गया\बिहार: गया शहर में अवैध रूप से चल रहे एक नर्सिंग होम में एक 22 वर्षीय महिला की गई जान
गया\बिहार: शहर में अवैध रूप से चल रहे एक नर्सिंग होम में महिला की गई जान, अस्पताल संचालक फरार, गया शहर के पीपर पाती मोहल्ले में बुद्धा मल्टी केयर नाम से अवैध रूप से संचालित संचालित अस्पताल में गया जिला के नगर प्रखंड अंतर्गत कोरमा ग्राम के रहने बाले मणि भूषण प्रसाद के पतोह एवं संजीव कुमार की पत्नी गर्भवती थी, सुरक्षित डिलीवरी के लिए गया शहर ले गए जहां गर्भवती महिला के पति संजीव कुमार के मुलाकात गांव के पंकज कुमार से हुई, पंकज ने पूछा कहां आए हो तो संजीव ने बताया कि पत्नी की डिलीवरी करवानी है।
पंकज ने कहा कि हम हॉस्पिटल खोल रखे हैं बढ़िया बढ़िया डॉक्टर रहता है मेरे यहां हमारा हॉस्पिटल बुद्धा मल्टी केयर मैं ले चलो, संजीव ने बताया कि गांव के रहने के कारण हम बुद्धा मल्टी केयर हॉस्पिटल में अपनी पत्नी को ले करके चले गए, हॉस्पिटल में भर्ती कराने के कुछ देर बाद पंकज ने बताया कि नॉर्मल डिलीवरी तुम्हारी पत्नी को नहीं होगा, इसे ऑपरेशन करना होगा, हम लोग मां-बच्चा को हिफाजत के लिए ऑपरेशन को तैयार हो गए जहां हमारी पत्नी की बड़ा ऑपरेशन से दो बच्चा जन्म लिया, हम लोग पूरे परिवार खुश थे, लेकिन कुछ देर के बाद जब पत्नी होश में आई तो उसे पेट में तेज दर्द होने लगा।
हम लोगों ने वहां पर काम कर रहे कंपाउंडर को बताएं, और बोले कि डॉक्टर साहब को बताइए तब पंकज ने बोला कि हमारे यहां डॉक्टर बाहर से आते हैं और ऑपरेशन करके चले जाते हैं हम बात कर लेते हैं, इसके बाद कंपाउंडर ने इंजेक्शन लगाया फिर भी दर्द नहीं कम रहा था हम लोग बोलते रहें पर पंकज ने कहा कि ऑपरेशन हुआ है थोड़ा तो दर्द होगा, इसके बाद दर्द काफी बढ़ता गया और कुछ देर में हमारी पत्नी की मौत हो गई, मौत के बाद अस्पताल में रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई और वह लोग भाग निकले हम सरकार और जिला प्रशासन से न्याय की मांग करते हैं ।
मृतक महिला के परिजन |
प्रमोद कुमार यादव
Initiate News Agency(INA)