गया\बिहार: एसटीइटी 19 का सर्टिफिकेट आवंटित करने का शिक्षा मंत्री से अभ्यर्थियों लगाई गुहार।
गया\बिहार: राज्य के एसटीइटी 19 अभ्यर्थियों ने बिहार प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से गुहार लगाई है,उत्तीर्ण एसटीइटी अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट आवंटित करने एवं 7 वें चरण का नोटिफिकेशन जारी करने का आग्रह किया है।
एचटीईटी यूनियन के अध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव कुंदन कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो मजबूरन हम लोगों को आंदोलन करना पड़ेगा, सरकार हम लोगों की सब्र का इम्तिहान ले रही है। हम लोग लगातार वर्ष 2019 से सरकार से आग्रह पर आग्रह करते आ रहे हैं लेकिन हम लोग का कोई सुनवाई नहीं हो रही है,अंततः यह हमारी शिक्षा मंत्री से आखिरी मुलाकात है,अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो विवश हो कर हम लोग आंदोलन करेंगे ।
प्रमोद कुमार यादव
Initiate News Agency(INA)