लखीमपुर खीरी। विधानसभा चुनाव: कच्ची शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें, 17 पर दर्ज हुए अभियोग
..... खीरी में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध छापेमारी लागातार जारी
लखीमपुर खीरी। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश व डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने, अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन-पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीमें 31 मार्च तक जिलेभर में विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही।
डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि गुरुवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान दबिश में जनपद में कुल 17 अभियोगो को पंजीकृत हुए। 510 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 2450 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया।
उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर मय स्टाफ ग्राम छोटा उमरिया,अतौवापुरवा थाना खीरी में दबिश दी। जिसमें भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम झाराखेमपुर, खाकिन थाना मोहम्मदी में दबिश दी, मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब तस्करी में गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक ने ग्राम बेहजम थाना नीमगांव में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार क्षेत्र 3 निघासन मय स्टाफ द्वारा ग्राम नौबना थाना सिंगाही में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया मय स्टाफ ग्राम बुझवा थाना पलिया में दबिश दी, जिसमें भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व अलीगंज चौकी स्टाफ के साथ मिलकर ग्राम भटपुरवा, कुश्मी, अलीगंज, कल्लूपुरवा थाना गोला एवं गोगावां, पड़रिया तुला थाना भीरा में दबिश दी। मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक अंशुल चौहान क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम पकरिया, सरैया थाना ईसानगर में दबिश दी। दबिश से अवैध कच्ची शराब व्यापारियों पर शिकंजा कसा।
शहनवाज़ गौरी
Initiate News Agency (INA), लखीमपुर खीरी