अलीगढ़: दबंगई के बल पर बाप-बेटों ने किया था कब्जा,दबंगों के खिलाफ f.i.r. कराई दर्ज तो जमीन हुई कब्जा मुक्त
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर पुलिस ने जबरन जमीन पर कब्जा करने वाले बाप बेटों के खिलाफ थाने पर दर्ज मुकदमे में बडी कार्रवाई की गई है।रसूलपुर गांव में दबंग बाप बेटे द्वारा कब्जाई गई जमीन को पुलिस की मौजूदगी में कब्जा मुक्त कराते हुए पीड़ित किसान प्रेम सिंह को वापस करा दी गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर इलाके के गांव रसूलपुर में गांव के ही दबंग बनी सिंह और उसके बेटों ने गांव के ही पड़ोसी प्रेम सिंह की जमीन में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतते हुए उस जमीन पर कुछ दिन पहले अपना कब्जा जमा लिया था। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली खैर पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग बाप- बेटों के खिलाफ जबरन जमीन कबजाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संज्ञान लेते हुए दबंगों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने थाने पर दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए दबंगों के कब्जे से कब्जाई गई 10 बीघा जमीन पर कब्जा मुक्त कराते हुए पीड़ित किसान प्रेम सिंह को दबंगों के कब्जे से उसकी जमीन वापस दिला दी गई है।
पीड़ित किसान प्रेम सिंह के बताए अनुसार कुछ दिन पहले गांव के ही बनी सिंह और उसके बेटों के द्वारा उसकी 10 बीघा जमीन में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतते हुए दबंग बाप बेटों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। जमीन पर जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ उसके द्वारा कोतवाली खेर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए दबंगों के कब्जे से उसकी जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए कोतवाली खैर प्रभारी द्वारा वापस उसकी जमीन दिला दी गई हैं।
Initiate News Agency(INA)