बलिया: CO CITY द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के सुखपुरा थाना अंतर्गत किया गया फ्लैग मार्च
--बलिया पुलिस ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
बलिया: पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा विधान सभा चुनाव -2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जारी आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा द्वारा थाना सुखपुरा पुलिस टीम व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना क्षेत्र में सुखपुरा में फ्लैग मार्च किया गया व नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाया कि सबको भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, वैक्सीन लगवाने व अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया ।
आपको बता दें बलिया पुलिस एलर्ट मोड में दिख रही है। प्रत्येक दिन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। बलिया पुलिस लगातार भ्रमणशील रह कर नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाया जा रहा है कि वे भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें । किसी तरह की कोई भी व्यक्ति धमकी देता है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें।
इसके साथ ही बलिया पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नजर रख रही है। थाना सुखपुरा अंतर्गत सीओ सिटी भूषण वर्मा द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र का जायजा लिया गया। वही क्षेत्राधिकारी सदर, व थाना प्रभारियों द्वारा भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल मार्च किया गया।
Initiate News Agency(INA)