कानपुर।सीजीएचएस में हो रहे भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई ना होने पर कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कानपुर को प्रधानमंत्री संबोधित सौंपा ज्ञापन
कानपुर। सीजीएचएस में हो रहे भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई ना होने पर आज भारतीय आजाद मंच के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कानपुर को प्रधानमंत्री संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया है कि स्वास्थ्य योजनाएं कानपुर केंद्र सरकार सीजीएचएस के रतनलाल नगर स्थित निर्देशक कार्यालय में तैनात चीफ मेडिकल सीएमओ डॉ हरि सिंह निजी प्रैक्टिस करते हैं।
इंटरनेट मीडिया में उनका वीडियो वायरल हो रहा है मगर स्वास्थ्य महकमा भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रहा है प्रवक्ता दीपक पांडे ने बताया है कि जो सरकार ईमानदारी सुशासन की बात करती है। ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं करती है सीजीएचएस के अपर निदेशक डॉक्टर बच्चन सिंह भ्रष्टाचार के मामले को दबाने का कार्य कर रहे हैं अगर 1 हफ्ते के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे गरीबों के अधिकार के हनन व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दीपक पांडे राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय आजाद मंच |
Initiate News Agency(INA)