शाहजहांपुर। रौसर कोठी में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया
--कैविनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित किया
शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा क्षेत्र के रौसर गांव में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और उन्होंने प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में सबसे ज्यादा प्रबुद्ध जनों का सम्मान हुआ है।
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है एवं अपराधियों पर कार्रवाई की गई है पूरे प्रदेश की जनता सुरक्षित है। उन्होंने आने बाली 14 फरवरी को भाजपा व प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान कौशल मिश्रा, विनय मिश्रा, विनीत मिश्रा, अजय मिश्रा, विश्वदीप अवस्थी, महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता सहित काफी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency(INA) शाहजहाँपुर