सम्भल। सम्भल डीएम का फरमान, अपात्र राशन लेना छोड़ें , होगी वसूली
सम्भल। अपात्र होने के बाबजूद यदि आप सरकारी राशन ले रहे हैं तो इसे स्वंय छोड़ दें न छोड़ने पर लिए गए राशन के मानक के अनुसार आपसे वसूली होगी सरकारी कर्मचारी राशन के पात्र नहीं होंगे जिले में लगातार बढ़ रही राशनकार्ड की मांग के बाद डीएम संजीव रंजन ने वसूली का फरमान जारी किया है जिसके तहत गेहूं की 24 रुपए तथा चावल की 32 रुपए किलो के हिसाब से वसूली होगी मोटरकार, ट्रैक्टर 100 गज का मकान, एसी हार्वेस्टर 5 केवीए या अधिक क्षमता जैनरेटर मालिक एक से अधिक शस्त्र लाइसेंसी आयकरदाता तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख एवं शहरी क्षेत्र में तीन लाख इन्कम वाले तथा सरकारी कर्मचारी अपात्र होंगे।
संजीव रंजन, डीएम, सम्भल |
आपको बता दें कि कोरोना के बाद से जहां सरकार फ्री राशन दे रही है वहीं इस माह सरकार ने गेहूं चावल के साथ रिफाइंड नमक चावल भी दिया है डीएम संजीव रंजन ने बताया राशन सामग्री में गेहूं चावल के साथ अतिरिक्त सामग्री मिलने के बाद लगातार नए राशनकार्ड की डिमांड आ रही है देखा जा रहा है कि अपात्र राशन ले रहे हैं मगर जिले को यूनिट सीमित हैं यूनिट अनुसार राशन आता है डीएम के वसूली के आदेश के बाद अपात्र राशन लाभार्थियों में हड़कंप मच गया है अब देखना ये है कितने अपात्र राशन लेना खुद छोड़ते हैं और कितनों से वसूली होती है।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल