बुलंदशहर: जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को साक्षात पढ़ाई लिखाई के प्रति किया जा रहा जागरूक
बुलंदशहर: आज जिला कारागार बुलन्द शहर में निरुद्ध बंदियों की साक्षरता व पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग से एक प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को नियुक्त कराया गया है।तथा एचसीएल आईटी कम्पनी के शिवनाडर फाउंडेशन के सहयोग से वृहद साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है सैकडों बंदियों को प्रशिक्षित कर उनसे बंदियों को साक्षर बनाने का काम कराया जा रहा है।
पुस्तकें व अन्य अध्ययन सामग्री बिड़ला इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एन्ड टेक्नोलॉजी के सौजन्य से उपलब्ध होती है।इस मुहिम में महिला बंदियों की साक्षरता व पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्हें अत्याधुनिक उपकरण-लैपटाप, प्रोजेक्टर, स्क्रीन बोर्ड की मदद से साक्षर बनाने का काम किया जा रहा है।
Initiate News Agency(INA)