बुलंदशहर: जिला कारागार खेलकूद समारोह में विजेता बंदी खिलाड़ियों का पुरस्कार देकर सम्मानित किया
बुलंदशहर: आज जिला कारागार बुलन्दशहर में क्रिसमस डे के अवसर पर प्रारंभ हुए शीतकालीन खेल कूद समारोह नववर्ष के शुभारंभ तक चले।उक्त खेल प्रतियोगिताओं में बंदियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
उक्त खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं के विजेता बंदी खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन प्रशान्त कुमार भारती व पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी के द्वारा कुल 219 विजेता बंदियों व कर्मियों ( 115 पुरुष,46 महिला, 4 महिलाओं के साथ रह रहे नन्हे मुन्ने बच्चे, 16 कारागार कर्मी) को पुरस्कार प्रदान किए गए।
सभी बंदियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र, ट्राफी/मोमेंटो, जैकेट/स्वेटर/लेडीज गर्म सूट/स्पोर्ट्स शूज/लेडीज विन्टर इनर वीयर/स्लीपर/ढक्कन सहित बाल्टी/हाइजीन किट/बच्चों को गर्म सूट व उनकी पसंदीदा खाद्य सामग्री भेंट कर पुरस्कृत किया गया। खेलकूद समारोह की तैयारियों व आयोजन में योगदान करने वाले 27 वॉलंटियर बंदियों व "मतदाता जागरूकता" विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 11 बंदियों को भी गर्म जैकेट भेंट कर सम्मानित किया गया।
्पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र व ट्राफी/मोमेंटो के अतिरिक्त जो सामग्री का चयन बंदियों की आवश्यकता का पता लगाकर सुनिश्चित किया गया ताकि पुरस्कार के साथ-साथ कारागार में उनकी आवश्यकता की भी भरपाई हो सके। इसी कड़ी में महिलाओं को गर्म सूट, स्पोर्ट्स शूज, विन्टर इनरवीयर, स्वेटर, बाल्टी व पुरूषों को गर्म जैकेट व स्लीपर की व्यवस्था विभिन्न स्वयं सेवी संगठन/व्यापारिक संगठनों के सहयोग से की गई ।
इसमें मुख्य भूमिका रोटरी क्लब बुलन्द शहर "फ्रेंड्स" व गाजियाबाद के समाज सेवक/भवन निर्माता राजा सैफी की रही। रोटरी क्लब बुलन्द शहर "फ्रेंड्स "के सौजन्य 100 नग गर्म लेडीज स्वेटर, 15 नग लेडीज गर्म सूट, 5 जोड़ी लेडीज स्पोर्ट्स शूज ,10 लेडीज विन्टर इनर वीयर व बच्चों के पुरस्कार तथा समाज सेवी राजा सैफी द्वारा 350 नग गर्म जैकेट व 350 जोड़ी पुरुष स्लीपर भेंट किए गए।
विजेताओं के अतिरिक्त 250 गरीब व जरूरतमंद पुरुष बंदियों को जैकेट व स्लीपर तथा सभी 100 महिला बंदियों को गर्म स्वेटर शीतलहर से बचाने के लिए भेंट किए गए। मुख्य अतिथियों द्वारा "मतदाता जागरूकता" विषय पर आयोजित रंगोली प्रतिथोगिता का उद्घाटन व अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथिद्वय द्वारा कारागार में कराये जा रहै बंदी सुधारात्मक व कल्याणार्थ कार्यों वखेलकूद,सांस्कृतिक व स्वास्थ्य सुधार सम्बन्धित आयोजनों व कारागार में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की।