कानपुर: देश मे सोमवार से किशोरों को टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया
कानपुर: देश मे सोमवार से किशोरों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने राज्यो व केंद्र शासित प्रदेशों को 15 से 17 वर्ष के किशोरों के लिए अलग से केंद्र बनाने की हिदायत दी है। ताकि टीको का घालमेल ना हो.
कानपुर के यूएचएम अस्पताल में किशोरों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. जिसका उद्घाटन कानपुर जिलाधिकारी विसाख जी अययर ने किया. कानपुर जिलाधिकारी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चो के लिए कानपुर नगर में 24 सेंटर बनाये गए है.
जिलाधिकारी |
उन्होंने बताया सबसे पहले जंहा पर वैक्सीनेशन हो रहा है वंहा से इसकी शुरुवात की गई है. इसके साथ ही कानपुत के सभी स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि 15 से 18 उम्र के बच्चो की लिस्ट बनाकर दे. ताकि हम लोग आन साइड वैक्सीनेशन जल्दी से जल्दी शुरू कर सके. जिससे अधिक से अधिक संख्या में बच्चो को वैक्सीन लगाई जा सके.
Initiate News Agency(INA)