बुलंदशहर: गांव कमालपुर में विकासखंड बुलंदशहर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शानू चौधरी
बुलंदशहर: आज दिनांक 5/1/2022 को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया जी की अध्यक्षता में ग्राम कमालपुर विकासखंड बुलंदशहर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।शानू चौधरी प्रधान पुत्र ने मान्य सदस्य महिला आयोग व सभी अधिकारियों का बके देकर स्वागत किया ।साथ ही ग्राम कमालपुर में हस्ताक्षर अभियान के साथ वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में माननीय सदस्य रामसखी कठेरिया द्वारा समीक्षा बैठक की गई, समीक्षा बैठक में सभी कल्याण विभागों की सदस्या महोदया ने समीक्षा की तथा पीड़ित/पात्र परिवारों को योजनाओं के लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद जागरूकता शिविर कार्यक्रम किया गया जिसमे जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अपने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई।
जागरूकता शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि माननीय सदस्या रामसखी कठेरिया द्वारा की गई। माननीय सदस्या महोदया द्वारा मिशन शक्ति योजनान्तर्गत संचालित कार्यक्रम के विषय में बताया।माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा मिशन शक्ति का उद्देश्य, साइबर क्राइम से जागरूकता, मासिक धर्म स्वच्छता, हेल्प लाइन नंबर का उद्देश्य, आदि पर जानकारी दी गई।
इस दौरान ,कमालपुर प्रधान पुत्र शानू चौधरी CO स्याना , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , SO महिला थाना ,, अभियोजन अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता एवम पीएलवी आदि महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी एवम स्टाफ ,वन स्टॉप सेन्टर से समस्त स्टाप, आदि व सेकड़ो महिलायें व पुरूष उपस्थित रहे।
Initiate News Agency(INA)