शाहजहांपुर। ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी नौशाद कुरैशी ने नामांकन लिया वापस
शाहजहांपुर। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के शाहजहांपुर की नगर विधानसभा से प्रत्याशी नौशाद कुरैशी ने अपना नाम वापस ले लिया है। नौशाद कुरैशी ने बताया कि वह ओवैसी की पार्टी की नीतियों से संतुष्ट नहीं है। साथ ही पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी उनसे लगातार चुनाव लड़ाने के लिए पैसों की डिमांड कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर ओवैसी की पार्टी से अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है और वह पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।
नौशाद कुरैशी ने कहा कि वह हिंदू मुस्लिम एकता की बात करते हैं लेकिन ओवैसी की पार्टी सिर्फ एक वर्ग विशेष की बात करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह समाज सेवा के लिए लोगों के बीच जाते रहेंगे। उन्होंने नगर की जनता से अपील की है कि सभी लोग ऐसी पार्टी को वोट करें जो एकता की बात करती हो। नौशाद के नामांकन वापसी का सबसे बड़ा कारण पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पैसे की डिमांड करना रहा है। नौशाद कुरैशी ने यह भी बताया कि उन्होंने जैसे ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उन पर तमाम तरीके के आरोप लगाए गए जा रहे थे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर