सम्भल। टीकाकरण को लेकर सड़क पर उतरे डीएम
सम्भल। जिले में कॉविड वैक्सीनेशन की खराब स्थिति को लेकर जिले के डीएम संजीव रंजन खुद सड़कों पर उतरे और वैक्सीनेशन कराने को लोगों को जागरूक किया।
संजीव रंजन, डीएम, सम्भल |
दरअसल कोरोना का टीकाकरण को लेकर सम्भल जिले की स्थिति काफी खराब है यहां लक्ष्य के सापेक्ष कम टीका हुआ है टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए डीएम सम्भल संजीव रंजन आज खुद सड़कों पर उतरे जहां उन्होंने धार्मिक स्थलों के बाहर टीकाकरण कैंप का शुभारंभ करते हुए लोगों से अधिक से अधिक टीका लगवाने की अपील की इसके अलावा कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराने की बात कही।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल