बलिया। जनपद में कोविड के चार मामले एक्टिव
बलिया। जनपद में कोविड-19 संबंधित 2371 टेस्ट हुए जिसमें से पॉजिटिव मामला आज एक मिला। ठीक होने वालों में कोई नहीं था। जनपद में कोविड के 4 मामले एक्टिव हैं ।
जनपद में ऑक्सीजन बेड 329 और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 712 हैं ।शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेसन प्रतिदिन कराया जा रहा है। जनपद में निगरानी समिति के द्वारा गांव का भ्रमण किया जा रहा है साथ ही निगरानी समितियों द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है।
Initiate News Agency(INA)