कानपुर। कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में बैठक का किया गया आयोजन
कानपुर। कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिरकत करने पहुंचे सपा के पूर्व राज्यमंत्री जुगल किशोर बाल्मीकि का स्वागत किया गया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि विकास के मुद्दे पर सभी चुनाव लड़ते है। लेकिन इस देश की छोटी छोटी जातिया सदियों से उपेक्षित रही है। ना उनको सम्मान मिला और ना ही राजनैतिक भागीदारी मिली। लेकिन समाजवादी पार्टी ने यह काम किया है। सपा जब सत्ता में आयी तब उपेक्षित लोगो को राजनीति में भागेदारी दी गयी। उन्होंने बताया की कभी भी बढ़ई समाज को मंत्री नहीं बनाया गया। सविता समाज बाल्मीकि समाज के साथ जितने भी छोटे समाज के लोग है उनको समाजवादियों ने सम्मान दिया है। और पूरे प्रदेश में हर समाज के लोग अखिलेश यादव को बागडोर सौपने को तैयार है।
जुगल किशोर बाल्मीकि पूर्व राज्यमंत्री |
Initiate News Agency(INA)