पीलीभीत। ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
.... पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,परिजनों का रो रो कर बुरा
पीलीभीत। बरेली हरिद्वार नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।
जनपद की अमरिया तहसील क्षेत्र में सोमवार की सुबह अमरिया थाना क्षेत्र के गांव मझलिया निवासी 65 वर्षीय लतीफ अहमद अपने गांव से कस्बा अमरिया में दवा लेने को आए थे लाल बाबा मंदिर के सामने पैदल जाते समय एक ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने को तितर-बितर करते हुए मृतक की शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया वृद्ध की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
कुंवर निर्भय सिंह
Initiate News Agency (INA), पीलीभीत