कानपुर: करोना के साए में चुनाव कराना गलत
--चुनाव आयोग देश की जनता के जीवन से कर रहा खिलवाड़
--राष्ट्रीय विकलांग पार्टी कोरोना से बचाव के लिए करेगी जागरूक
कानपुर: राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की आज एक बैठक शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में हुई| जिसमें कोरोना काल में चुनाव कराने के निर्णय का विरोध किया गया|
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार और चुनाव आयोग को चुनाव 6 महीने के लिए टालना चाहिए| चुनाव आयोग , सरकार व राजनीतिक दल देश की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है| पूर्व में कोरोना काल में हुई मौतों से सबक नहीं लिया जा रहा है| वीरेन्द्र कुमार ने कहा की देश इस समय आपदा की स्थिति में है | जब तक कोरोना महामारी खत्म नही हो जाती तब तक चुनाव नहीं होना चाहिए|
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलायेगी|आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, बैभव दीक्षित, अशोक कुमार, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे|
Initiate News Agency(INA)