सम्भल। फर्जी पीडी का मामला आया सामने, दी तहरीर
सम्भल। जनपद सम्भल के चंदौसी में पीड़ित ने लगाया रिटायर्ड जेई मोहम्मद सुब्हान पर पैसे लेकर फर्जी पीडी की रिपोर्ट बनाकर देने का आरोप पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।
हाजी गुलाम मोहम्मद पीड़ित |
जानकारी के अनुसार हाजी गुलाम मोहम्मद पुत्र हाजी अली मोहम्मद निवासी खूबचंद बाजार चंदौसी ने रिटायर्ड जेई मोहम्मद सुब्हान पर 115000 रुपए लेकर फर्जी पीडी बिजली की रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है जब पीड़ित ने बिजली विभाग में जाकर जानकारी ली तो कर्मचारियों ने बताया कि सन 2013 से अब तक कोई बिजली का बिल जमा नहीं किया गया है कृपया आप अपना बिजली का बिल जल्द से जल्द जमा करें यह सुनकर पीड़ित दंग रह गया पीड़ित ने जब लगातार रिटायर्ड जेई सुब्हान से कहा तो जेई साहब ने फर्जी पीडी रिपोर्ट तैयार करा कर हाथ में थमा दी रिटायर्ड जेई व पीड़ित का फोन पर बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
दिनेश अग्रवाल XCN बिजली विभाग चंदौसी |
पीड़ित ने बिजली विभाग के XCN को पूरे मामले की जानकारी देकर बिजली विभाग के नाम को बदनाम कर फर्जी पीडी देकर रुपये की ठगी करने के मामले में कार्यवाही कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल