शाहजहांपुर। किसानो का बिजली बिल हाफ सिर्फ चुनावी वादा:महेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानो का बिजली बिल हाफ करने बाले फैसले को किसान यूनियन ने चुनावी वादा बताया है। भारतीय मजदूर किसान यूनियन राष्टवादी के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि योगी का ये फैसला सिर्फ चुनावी फैसला है।
उन्होने कहा कि सरकार ने पहले तो बिजली की दरों में बेतहाशा बढोत्त्री कर दी और अब चुनाव के समय बिल आधा कर दिया है।उन्होने कहा कि सरकार चुनाव के बाद फिर बिल दोगुना कर देगी । किसान नेता ने कहा कि योगी सरकार के इस फैसले से किसानो को कोई फायदा नही होगा। अगर हकीकत में सरकार को किसानो का भला करना ही है तो किसानो की फसलों का वाजिव दाम किसानो को दे सरकार।
उन्होने कहा कि खाद और डीजल के दाम को कम करे सरकार तभी किसानो का फायदा होगा। सिर्फ बिजली का बिल हाफ करने से किसानो को कोई फायदा नही होगा। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि किसान दिन पर दिन बढती मंहगाई की मार झेल रहा है। अब ऐसी स्थिति में योगी सरकार का ये फैसला किसानों के लिए ऊँट के मुह में जीरा साबित होगा।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency(INA) शाहजहाँपुर