खैराबाद/सीतापुर। मदरसा अल्लामा फ़ज़ल हक़ खैराबादी मेमोरियल कालेज में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन
खैराबाद/सीतापुर। स्थानीय मदरसा अल्लामा फ़ज़ल हक़ खैराबादी मेमोरियल कालेज खैराबाद में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसा में पढ़ने वाले सेकंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी मुंशी आलिम समकक्ष हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट के15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं का कोविड टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर मदरसा के शिक्षकों ने भी अपना टीकाकरण करवाया इस अवसर पर कुल 92 लोगों को टीकाकरण किया गया प्रभारी प्रधानाचार्य एहतिशाम आलम,एवं शिक्षक सिराज अहमद ,निकहत ज़हां, रुबीना परवीन,हाफ़िज़ मुशीर अहमद,मोहम्मद अय्यूब ,कामरान खान ने सहयोग किया,साथ ही स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग रहा।कैम्प में मदरसा प्रबन्ध समिति अध्यक्ष नजमुल हसन शोएब मियां, संस्थापक काज़िम हुसैन भी उपस्थित रहे।
शरद कपूर
Initiate News Agency (INA), सीतापुर