कानपुर: मेट्रो सिटी कानपुर में जाम की स्थिति को काबू करने के लिए लगातार प्रदेश सरकार कार्यरत है जिसके चलते शहर में भीड़भाड़ वाले इलाको में लगा जाम
कानपुर: मेट्रो सिटी कानपुर में जाम की स्थिति को काबू करने के लिए लगातार प्रदेश सरकार कार्यरत है जिसके चलते शहर में भीड़भाड़ वाले इलाको में लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था. कैंट विधानसभा अंतर्गत जयपुरिया क्रॉसिंग में भी रेलवे क्रॉसिंग के चलते यहां पर लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं.
सत्यदेव पचौरी, सांसद |
जिसके चलते प्रदेश सरकार की इस योजना पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक पुल का निर्माण जल्द ही किया जाएगा इसे लेकर सोमवार को सांसद सत्यदेव पचौरी ने भूमि पूजन करते हुए इस पुल की नींव रखी वही मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद पचौरी ने कहा कि कानपुर और लखनऊ को जोड़ने वाला या शहर का सबसे मुख्य मार्ग है और इस मार्ग पर जाम होने की वजह से लोगों को लखनऊ पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन इस पुल के निर्माण के बाद काफी सहूलियत मिलेगी।
Initiate News Agency(INA)