मैनपुरी। कलयुगी पिता ने 9 वर्षीय बालक की गला दबाकर की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
.... कोई तो पूंछ ले उस हत्यारे बाप से आखिर बच्चे ने ऐसा क्या किया जो उसे मौत की सजा दे दी।
मैनपुरी। कलयुगी पिता ने 9 वर्षीय मासूम बच्चे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई लोग कहने लगे है, भगवान अरे राम ये क्या हो गया, बाप ही मासूम बेटे की मौत का हत्यारा हो गया। घोर कलयुग की जिंदा तस्वीर है जिसमे एक बाप ने ही अपने ही मासूम बच्चे का गला घोंट दिया और उतार दिया उसे मौत के घाट।
मृतक के बाबा |
दरअसल किशनी के चौकी क्षेत्र के ग्राम अलाबलपुर में शराब के नशे में पिता ने अपने ही नौ वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे को मृत अवस्था मे देख उसकी छोटी बहन तेज आवाज में चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी। बच्ची को रोता देख उसके बाबा व परिजन पास आये तो मृत बच्चे को देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजबाया। देर रात्रि अलाबलपुर निवासी मुकेश बाथम पुत्र लाखनसिंह शराब के नशे में घर पहुंचा। वह अपने 9 वर्षीय पुत्र मिथुन से अपना मोबाइल मांगने लगा, उसके द्वारा मना करने पर वह भड़क गया और मिथुन का गला दबा दिया। गला दबने से मिथुन की मौके पर ही मौत हो गयी। भाई को मृत अवस्था में देख उसकी 5 वर्षीय छोटी बहन पलक चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी। बच्ची को रोता देख उसके बाबा व अन्य परिजन पास आये तो देखा कि मिथुन की मौत हो गयी है। बच्चे की मौत के बाद घर मे कोहराम मच गया। घटना के बाद पिता भाग गया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रूपेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजबाया बाबा लाखनसिंह की तहरीर पर मुकेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज किया है।
नफीस अली
Initiate News Agency (INA), मैनपुरी