शाहजहांपुर। इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण आज, कल से दौड़ेगी 8 बसें, मार्ग तय
--शाहजहांपुर वासी भी ले सकेंगे इलेक्ट्रिक बस में अब मेट्रो का मजा
शाहजहांपुर। लंबे इंतजार के बाद शहर वालों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात कल से मिलने जा रही है। यह बसे इन मार्ग पर दौड़ेंगी बरेली मोड़, केरूगंज, कचहरी, रोडवेज बस स्टेशन, महिला थाना, टिकरी चौकी, चिनौर, नियामतपुर मोड़, एआरटीओ ऑफिस, ककरा, ईदगाह, नगर निगम कार्यालय, लोदीपुर, सिटी पार्क, सुभाष चौराहा, रोजा बाईपास, जमुका तिराहा, बनतारा तक। (10 से 50 रुपये तक होगा किराया)
Initiate News Agency(INA)