संभल। जिले में 55 कंपनी अर्ध सैनिक बल कराएगा चुनाव: एडीजी
संभल। यूपी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है एडीजी बरेली जोन ने जनपद का दौरा कर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने की बात कही है।
राजकुमार ,एडीजी बरेली जॉन |
बताते चलें कि यूपी विधानसभा चुनाव प्रशासन तैयारी में जुट गया है इसी के चलते एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने जनपद संभल का दौरा कर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की है वही प्रेस वार्ता कर एडीजी ने बताया कि इस बार चुनाव कोरोना महामारी के साए में कराया जाएगा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है उन्होंने बताया कि जनपद संभल में 55 कंपनी अर्धसैनिक बल चुनाव कराएगा वहीं चुनाव में गड़बड़ करने वाले चिन्हित किए गए हैं उन्होंने बताया कि कोरोना संदिग्ध या संक्रमित मतदान के आखिर के घंटे में मतदान करेंगे इससे पूर्व एडीजी ने जनपद के विभिन्न थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल