बिजनौर। प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किए जाने पर, प्रधानमंत्री की इस घोषणा को सिख समाज के लिए ऐतिहासिक एवं गौरवशाली बताया है।
बिजनौर। धामपुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादो की शहादत का स्मरण करते हुए प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किए जाने का जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिजनौर ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री की इस घोषणा को सिख समाज के लिए ऐतिहासिक एवं गौरवशाली बताया है। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जिलाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं।
जिन्होंने न केवल गुरुओं के इतिहास को ही बारीकी से पढ़ा ,समझा और जाना है, बल्कि गुरुओं के प्रकाश पर्व एवं शहीदी पर्व पर गुरु घर में जाकर सिख गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धा आस्था व्यक्त करते हुए कलगीधर पातशाह साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादो बाबा अजीत सिंह एवं जुझार सिंह तथा छोटे साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह ,बाबा फतेह सिंह की शहादत का अंतर्मन की गहराइयों से स्मरण करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस की घोषणा करके ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया हैजो सदैव इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा और जिसे समूचे विश्व में रहने वाला सिख समाज कभी भुला ही नहीं सकता। जिला अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए भी आध्यात्मिक, सामाजिक राजनैतिक आदि विषयों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करने की प्रक्रिया को भी सरहाते हुए कहा कि जब-जब भी 26 दिसंबर को साहिबजादो की शहादत के स्मरण के रूप में देशवासी वीर बाल दिवस मनाएंगे। तब तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया उक्त निर्णय भी लोग याद रखेंगे ।जिलाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छोटे साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की शहादत के दिन अपने आवास पर आयोजित किए गए गुरबाणी गुरमत समागम कार्यक्रम की भी सराहना करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रति प्रदर्शित की गई श्रद्धा और आस्था को सिख समाज कभी भुला नहीं पाएगा जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सरदार देवेंद्र सिंह सलूजा एवं सरदार जोगेंद्र सिंह गुलाटी बिजनौर जिला उपाध्यक्ष सरदार अवतार सिंह एवं सरदार सुरजीत सिंह ढंग बिजनौर जिला महामंत्री सरदार हरभजन सिंह अमन जिला सचिव सरदार गुरनाम सिंह जिला प्रवक्ता सरदार कमलजीत सिंह नूर जिला कोषाध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह चावला जिला मीडिया प्रभारी सरदार महेंद्र सिंह सलूजा आराधक जिला कार्यकारिणी सदस्य एसपी सलूजा हरभजन सिंह सलूजा मिनिस्टर गुरशरण सिंह मोहन कुलदीप सिंह मोगा सतमित सिंह मनी मनजीत सिंह हुड्डा आदि ने भी प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी चार साहिबजादे माता गुजर कौर के जीवन दर्शन एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रति प्रदर्शित की गई आस्था का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों महान विभूतियों के निर्णय को सिख समाज सदैव याद रखेगा कभी भुला नहीं पाएगा।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर