कानपुर: कानपुर नगर को तीन लाख 21 हजार का वैक्सीन का लक्ष्य
कानपुर: छोटी उम्र के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए नगर को तीन लाख 21 हजार 311 का लक्ष्य दिया गया है। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि मंडल के सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बच्चों के लिए डेडिकेटेड बूथ बनाये गए है। इसके अलावा सामान्य वैक्सीनेशन कवरेज प्रोग्राम भी जारी रहेगा।
वही गोविंद नगर स्थित जागेश्वर अस्पताल में भी 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। आज यानी सोमवार को पहली डोज लगाई जा रही। वही 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी जिसको लेकर के कानपुर में कई वैक्सीन सेंटर भी बनाए गए हैं।
Initiate News Agency(INA)