देवबंद। तहसील परिसर में हुआ भाकियू की मासिक बैठक का आयोजन
देवबंद। भारतीय किसान युनियन ने तहसील परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया जिसके बाद पांच सुत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार यादव को सौंपे गये ज्ञापन में सरकार से तीनों कृषि बिल वापिस लिये जाने करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा पर मुकदमा कायम करने,गन्ने का भाव महंगाई के हिसाब से 400 रू0 प्रति कुन्तल किये जाने,डीजल पेट्रोल गैस बिजली की कीमतें घटाये जाने, नगर के भायला रोड से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की गयी।
बैठक में विनय कुमार तसव्वुर, साबिर, शमीम, उस्मान केहर सिंह खुशहाल, मुनीर यासीन आस मोहम्मद सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।
Initiate News Agency (INA)