मिश्रित सीतापुर : नैमिषारण्य में तैनात प्रभारी निरीक्षक का खेल, कानून , नियम सब फेल ।
मिश्रित सीतापुर / थाना नैमिषारण्य के ग्राम करखिला निवासी रमेश पुत्र भालू ने पुलिस अधीक्षक सहित मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है । कि प्रार्थी के घर 28 अगस्त की रात को गांव के ही निवासी आरोपी राममिलन पुत्र शिवपाल कपड़ा जेवर आदि सामान सहित लाखों की चोरी कर ली थी । पीड़ित ने थाना नैमिषारण्य में नामजद तहरीर दी थी ।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने राममिलन पुत्र शिवपाल व तीन अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द धारा 379 के तहत अपराध भी पंजीकृत किया था । पीड़ित का आरोप है । कि प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा व वीट दरोगा मनोज कुमार गुप्ता आरोपी के बिरुध्द कोई कार्यवाही नही कर रहे है । वह आरोपी के बिरुध्द कार्यवाही के लिए कई बार थाने जा चुका है । परन्तु दरोगा जी ने उसके तहरीर की मूल प्रति लेकर रख ली और उसको अपशब्द कहते हुए थाने से भगा दिया । इस लिए पीड़ित शिकायता ने मांमले का शिकायती पत्र मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।
संदीप चौरसिया
Initiate News Agency (INA), मिश्रिख सीतापुर