कानपुर : कार चलाने पर लगाए हेलमेट-वर्ना यूपी पुलिस काट देगी चालान
कानपुर : महानगर में अगर आप कार चला रहे है तो अब आपको हेलमेट लगाकर कार चलानी होगी वार्ना चौराहो पर अपने हाथो में मोबाइल लिए पुलिस आपका चालान काट देगी |आपको यह बात हास्यपाद जरूर लगेगी लेकिन यह बिलकुल सत्य बात है|
![]() |
प्रशांत मिश्रा, पीड़ित |
कानपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब पुलिस बेलगाम होती नजर आ रही है सभी चौराहो पर पुलिस के सिपाही मोबाइल लेकर अपना शिकार ढूंढ़ते नजर आते है और जैसे ही उनको शिकार दिखाई पड़ता है,,,वैसे ही झट से मोबाइल से फोटो खींचकर अपने मन के मुताबिक चालान कर देते है | एक ऐसा ही मामला कानपुर में देखने को मिल रहा है जंहा पर एक कार चालक का चालान हेलमेट ना लगाए होने पर कर दिया गया अब कार चालक इतना डरा हुआ है कि वो अब कार चलाते समय हेलमेट जरूर लगाता है,,,सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया,पीड़ित व्यक्ति प्रशांत मिश्रा ने यातायात अधीक्षक बीपीटीएस मूर्थी को इससे अवगत कराया गया है प्रशांत का कहना है कि उन्होंने बताया है की सॉफ्टवेयर में कुछ खराबी होने के चलते ऐसा हुआ है|
![]() |
बीपीटीएस मूर्ति, यातायात अधीक्षक |
इब्ने हसन जैदी
Initiate News Agency (INA)