शाहजहांपुर। शिक्षक दिवस पर शिक्षक शिक्षिकाएं किये गए सम्मानित
शाहजहांपुर। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर आज रोटी गोदाम परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव तथा जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा संयुक्त रूपसे सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया गया।
शिक्षकों के स्वागत की बेला में सर्वप्रथम राज्य पाल पुरस्कार से पुरस्कृत सुखमीत कौर प्रधानाध्यापक मॉडल कम्पोजिट विद्यालय हथौडा बुजुर्ग को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। ततपश्चात विकासखंड एवं नगर क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश द्विवेदी, ईश्वर कांत मिश्र, फोटो लाल, प्रशांत राठौर, धीरज कुमार अस्थाना, अमित सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जैतीपुर, सुनील सिंह एवं विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संजय सिंह प्रादेशिक महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, धर्मेंद्र शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संघ, दिनेश बाजपेई महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, निकहत परवीन जिला स्काउट मास्टर महामंत्री महिला शिक्षक संघ, दपिंदर कौर जिला गाइड कैप्टन जिला अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ, राम प्रसाद जिला व्यायाम शिक्षक, रविंद्र प्रजापति, इमरान, मुदित सेठ, मनीष मिश्र, ममता शुक्ला, मीरा सिंह एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेश वाजपई एवं दपिंदर कौर द्वारा किया गया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA), शाहजहाँपुर