शाहजहाँपुर: पं॰ राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सा महाविद्यालय में पैरामेडिकल कॉलेज का फिर से हुआ निरीक्षण
शाहजहाँपुर: पं॰ राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सा महाविद्यालय में आज पैरामेडिकल कॉलेज की अनुमति के लिए प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में एवं पैरामेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर विशाल प्रकाश गिरी के अथक प्रयास व कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फ़ैकल्टी की तरफ़ से डॉक्टर अनुराग गुप्ता वरिष्ट आचार्य पेथोलोज़ी आर॰एम॰एल॰ लखनऊ एवं डॉक्टर अनुश्री अग्रवाल नेत्र सर्जन सीतापुर अस्पताल ने शेष तीन नवीन पाठ्यक्रम ओपटोमेटरी डिप्लोमा, लब टेक्नीशियन डिप्लोमा, एवं एक्स रे टेक्नीशियन हेतु कॉलेज व चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
उपप्रधानाचार्य डॉ॰ नीरा, सीएमएस डॉ ए॰यू॰पी॰ सिन्हा, एमएस डॉ एम॰पी॰ गंगवर, डॉ ध्रुव, डॉ देवेश, डॉक्टर पूजा त्रिपाठी पाण्डेय डॉक्टर अमित सूद, राकेश चंद्रा, अभय, संजय, साकिब ने मिल कर निरीक्षण को सफल बनाया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA), शाहजहाँपुर