शाहजहांपुर : रॉयन स्कूल की प्रधानाचार्य के ख़िलाफ़ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
शाहजहांपुर। हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर रयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल वर्षा अग्रवाल पर धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज कराने व हिंदू विरोधी कार्य करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने कहा की कल मुझे जानकारी मिली की वर्षा अग्रवाल जोकि रयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल हैं |
जिसमें स्थायीकरण के साथ-साथ हिंदू बच्चों के ऊपर अत्याचार करती हैं उन्होंने आरोप लगाया बीते दिनों स्कूल में बच्चों के हाथों से कलावे और राखियां उतरवाई गई जो हमारे धर्म के खिलाफ है और यहाँ स्कूल के बच्चों पर ईसाईयत को बढ़ावा दे रही हैं जो हिंदू युवा वाहिनी संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा हर हिंदू की लड़ाई लड़ने का हमने संकल्प लिया है योगी आदित्यनाथ की सरकार में इस तरीके का कृत्य बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस संबंध में आज हम लोगों ने एक ज्ञापन दिया है जिसमें सैकड़ों की तादाद में युवा मौजूद रहा, इसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री निर्झर कुमार ,महानगर अध्यक्ष शांतनु गुप्ता महानगर, प्रभारी रामनिवास , नगर अध्यक्ष विनय कुमार, समाजसेवी अग्निवेश जी ,तहसील उपाध्यक्ष संतोष राठौर, हिंदू शेर आदित्य गुप्ता,रितेश सिंह , आर्यन कुमार दीपक त्रिपाठी, सनी यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर