कन्नौज : सोनम गुप्ता बेवफा है नाम से बन रही फिल्म पर विवाद , वैश्य समाज के लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कन्नौज : सोनम गुप्ता बेवफा है नाम से बन रही फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है। वैश्य समाज ने फ़िल्म के शीर्षक पर ऐतराज जताया है। फ़िल्म से गुप्ता हटाने के लिए कन्नौज में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में फ़िल्म से गुप्ता हटाने व निर्माता निर्देशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गयी है। मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे वैश्य समाज के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फ़िल्म सोनम गुप्ता बेवफा है के निर्माता निर्देशक सौरभ त्यागी, अभिनेता जस्सी गिल व अभिनेत्री सुरभि ज्योति पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी है। फेडरेशन के कहना है कि समाज की हजारों बेटियों का नाम सोनम है। फ़िल्म का शीर्षक उनके नाम का होने के कारण इन बेटियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। वैश्य समाज ने फ़िल्म से गुप्ता शब्द हटाने की राष्ट्रपति से मांग की है। ज्ञापन देने वालों का कहना है की अगर जल्द मांगे न पूरी हुई तो फ़िल्म रिलीज होने पर उग्र आंदोलन होगा।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज