शाहजहांपुर: कहने को मेडिकल कॉलेज, सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी भी नही
शाहजहांपुर: जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज बन गया है। लेकिन सुविधाएं स्वास्थ्य केंद्र वाली भी मिलना मयस्सर नहीं है। पूरे मेडिकल कॉलेज में बिजली के पंखे खराब होने की बजह से चिपचिपाती गर्मी में दूर दराज से आये मरीज व तीमारदार गर्मी से बेहाल रहते है। डॉक्टरों के केविन के बाहर, नमूना संग्रह कक्ष के बाहर व पर्चा बनबाने बाले काउंटर आदि स्थानों पर बिजली के पंखे खराब पड़े है।
जिससे दूर दराज से आये मरीज व तीमारदार गर्मी से बेहाल रहते है। जबकि डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ एयर कंडीशनर आदि में बैठे रहते है।
किसी कारणवश पंखे खराब हो गए होंगे, आज ही मैकेनिक को भेजकर सभी पंखे सही करा दिए जायेंगे
डॉक्टर राजेश प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर