पीलीभीत: खेत की मेड को लेकर किसान पर पिता पुत्र ने कृपाण से हमला कर किया घायल
पीलीभीत उत्तर प्रदेश : तहसील पूरनपुर क्षेत्र के एक गांव में खेत की मेड को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया जिस पर एक किसान पर पिता पुत्र ने कृपाण से हमला कर घायल कर दिया और लाइसेंसी राइफल लेकर उसके घर में घुसकर मारपीट करते हुए जान से मारने की दी धमकी किसान की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र के विरुद्ध किया मुकदमा पंजीकृत।
जनपद के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव थरूआन निवासी किसान गुरमीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने पूरनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह 4 सितंबर 2021 की शाम को अपने खेत पर था तभी गांव की ही रंजीत सिंह और उसके पिता बलवंत सिंह खेत पर आ गए और खेत की मेड को लेकर विवाद करने लगे तभी रंजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह ने उस पर कृपाण से सिर पर हमला कर घायल कर दिया जान बचाकर घर की ओर भागा रंजीत सिंह और बलवंत सिंह अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर उसके घर आ धमके और उसके साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी जिस पर आस-पड़ोस के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया। पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने गुरमीत सिंह के शिकायती पत्र के आधार पर रंजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह एवं बलवंत सिंह पुत्र ना मालूम निवासी थरूआन पूरनपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
कुंवर निर्भय सिंह
Initiate News Agency (INA), पीलीभीत उत्तर प्रदेश