शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा ’’साकार हुआ सपना, घर हुआ अपना’’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ’’ग्रामीण’’ के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया गया
शाहजहांपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा ’’साकार हुआ सपना, घर हुआ अपना’’ गृह प्रवेश/चाभी वितरण कार्यक्रम के तहत प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री आवास योजना ’’ग्रामीण’’ के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह व आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों की उपस्थिति में देखा गया। इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर मुख्य मंत्री का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों एवं आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों की उपस्थिति में देखा गया।
इस मौके पर जिला स्तर पर 20 लाभार्थियों को ताला-चाभी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से वितरित की गयी तथा प्रत्येक विकास खण्डों में लगभग 100-100 लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु ताला-चाभी जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि जरूरतमंद व्यक्तियों को आवास योजना के तहत सरकार द्वारा आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सब पूर्ण ईमानदारी एवं बिना किसी सिफारिश, रिश्वत और बिना भेदभाव के किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रधान मंत्री की मंशा के अनुरूप सबके लिए आवास के तहत गरीब पात्र लाभार्थियों को आवास की सुविधा प्राप्त होने से गांव से नये गांव की संकल्पना दृश्य देखने को मिलने लगा है। अब जल्द ही सबके पास पक्का घर अपना घर होगा। इसपर सरकार नियोजित तरीके से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर पी0डी0डी0आर0डी0ए0, पी0डी0डी0आर0डी0ए0 कार्यालय के लेखाधिकारी अशफाक हुसैन आदि उपस्थित रहें।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA), शाहजहाँपुर