अमरोहा : किसान नेता पूनम पंडित हादसे का शिकार, ट्रक चालक ने टक्कर मारने की कोशिश
अमरोहा : जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर हादसे का शिकार होने से बची किसान नेता पूनम पंडित ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के भोजपुर में आज किसान पंचायत थी | जहां से शामिल होकर अपने रिश्तेदार के साथ लौट रही रहे थी | उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे 9 पर स्थित गांव ओसीता जगदेव पुर के पास मोहम्दाबाद में एक ट्रक चालक ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की गनीमत ये रही कि सामने से अचानक ट्रक आ गया जिससे दोनों ट्रकों की भिड़ंत हो गयी पूनम पंडित की कार हादसा टल गया ,भाई की सूझबूझ ने उनको बचा दिया |
![]() |
पूनम पंडित - किसान नेता |
उन्होंने बताया कि उनके मुताबिक ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है ट्रक को उन्होंने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है, और गजरौला थाने पहुंचकर इस मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है |
M Harish
Initiate News Agency (INA) , Amroha