सीतापुर : भाकियू अवध गाँव - गाँव कर रही है नुक्कड़ सभाओं का आयोजन
सीतापुर : भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा गांव गांव नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला जारी आज विकासखंड पिसावां के चौखड़िया, भकुरहा आदि तमाम गांव में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के द्वारा की गयीं नुक्कड़ सभाएं।
कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ने नुक्कड़ सभा को समबोंधित किया और आने वाली दिनांक 15 सितंबर को जर्जर सड़क आवारा गौ वंश किसानों की तमाम समस्या को लेकर भकुरहा पुल पर होने वाली किसान महापंचायत को लेकर अपील की कहा अपने हक की लड़ाई के घर से बाहर निकलो और कार्यक्रम को सफल बनाये। जिसमें तहसील अध्यक्ष महोली हरिहर मास्टर ब्लाक अध्यक्ष पिसावां रामसागर अर्कबंशी उपाध्यक्ष गिरेंद्रपाल सक्सेना मोहन तिवारी प्रवीण सिंह शोभित शुक्ला विमल विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी व सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।
शरद कपूर
Initiate News Agency (INA) सीतापुर