शाहजहाँपुर। मेडिकल कॉलेज में मरीज़ की कटी जेब, जमकर हुई जेब कतरे की धुनाई
शाहजहाँपुर। पं. रामप्रसाद बिस्मिल चिकित्सा महाविद्यालय में तीमारदार की जेब में हाथ डालने वाले जेब कतरे को लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान लोगों ने जेबकतरे की जमकर धुनाई कर दी। फिलहाल मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी जेब कतरे को पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल आज मेडिकल कालेज में अरुण रस्तोगी नाम के व्यक्ति दवा लेने के लिए मरीजों और उनके तीमारदारों की भीड़ में लाइन में लगे थे तभी भीड़ का फायदा उठाकर एक जेबकतरे ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की। जैसे ही उसने तीमारदार की जेब में हाथ डाला तो तीमारदार ने शोर मचा दिया। आसपास के लोगों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया। तमाम लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई।
लोगों ने आरोपी को सबक सिखाना शुरु कर दिया। और आरोपी जेब कतरे की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल घटना की जानकारी पर मौके पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर जानकारी करने में लगी हुई है। आपको बता दे कि मेडिकल कालेज में पहले भी मरीजों और तीमारदारों की जेब कटने की घटनाएं हो चुकी हैं। असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ रही है लेकिन अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA), शाहजहाँपुर