देवबंद। पिता ने एक युवती सहित तीन पर लगाया पुत्री को बहला फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप/पीडित पिता ने तीनो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा
देवबंद। पिता ने अपने ही गांव के महिला सहित तीन लोगों पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने व दुराचार करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोवताली में दर्ज रिर्पोट में बताया कि वह अपने परिवार सहित बाग में काम करने गया हुआ था और घर में उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री अकेली थी। पीडित का आरोप है कि उसके ही गांव के साकिब, गययूर, समसाना, उसके घर आये और उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये। पीडित पिता का आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसकी पुत्री के साथ दुराचार किया।
कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच कराई जा रही है और जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
Initiate News Agency (INA)