पीलीभीत: दहेज की डिमांड पूरी ना करने पर विवाहिता की हत्या/मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत
पीलीभीत: थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव रायपुर बिचपुरी में एक विवाहिता की देहज डिमांड पूरी न करने पर ससुरालियों ने हत्या कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित पांचलोगों के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत।
जनपद की तहसील पूरनपुर क्षेत्र के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव रायपुर बिचपुरी में ससुरालियों ने दहेज की डिमांड पूरी ना होने पर विवाहिता को मार दिया सूचना पर मृतका के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के पिता अखलाक पुत्र अख्तर निवासी रायपुर बिचपुरी पोस्ट गोरा बनेगा तहसील पूरनपुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसने अपनी पुत्री शाकरून का विवाह 21 दिसंबर सन 2020 को गांव के ही लुकमान पुत्र हकीमुल्ला के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार किया और अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया पर पुत्री के ससुराल वाले दो लाख रुपए,एक मोटरसाइकिल, फ्रिज और कूलर की डिमांड करने लगे जिसको ना पूरा करने पर उसकी पुत्री को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे सोमवार की सुबह पुत्री के पति लुकमान, ससुर हकीमुल्ला, सास सदरू निशा, देवर उस्मान और अमानतुल्ला ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पिता की तहरीर नामजद आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा एवं दहेज अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
कुंवर निर्भय सिंह
Initiate News Agency (INA), पीलीभीत