बिजनौर: रिश्तों का खून
बिजनौर: में काली कमाई व गलत संगत में पड़कर गलत कार्य करने से रोकने पर एक कलयुगी बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया सूचना पर एसपी धर्मवीर सिंह व भारी फोर्स ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसके बाद पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
आपको बता दें बिजनौर किरतपुर थाना क्षेत्र के बहुपुरा निवासी नौता देवी अपने पिता की मृत्यु की खबर सुनकर अपने मायके पित्तनहेड़ी जा रही थी तभी रास्ते में घात लगाए बैठे मृतिका के पुत्र व उसके दोस्त ने नौता की गला दबाकर हत्या कर दी और ईख के खेत में शव को लेकर फरार हो गए हत्या का कारण महज इतना था कि नोता देवी ने अपने बेटे शुभम को नशा करने व नशे का कारोबार करने से रोका था जिस पर उसका साथी पंकज आग बबूला हो गया और दोनों ने भांग का नशा करके गलत कार्य का विरोध कर रही शुभम की मां को गला दबाकर मार डाला हत्या को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए थे एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी नशेड़ी किस्म के हैं और देहरादून में दोनों इस्मेक का धंधा करते थे काली कमाई का लालच देकर पंकज ने शुभम को बहकाया था फिलहाल पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है
![]() |
धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर। |
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), बिजनौर