कासगंज : धूमधाम से विराजे गणपति बप्पा।
कासगंज : देशभर में आज से शुरू हो रहे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज जनपद कासगंज
में भी धूमधाम से हो गया। सुबह से ही भगवान गणेश के भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिख
रहा है, वो विधिवत पूजा अर्चना कर अपने आराध्य देव गणेश की प्रतिमा को अपने घरों व
मंदिरों में स्थापित कर रहे हैं। लेकिन इस बार गणेश महोत्सव का उल्लास फीका नजर आ
रहा है, क्योंकि स्थानीय मूर्ति व्यवसायियों का कहना है कि इस बार मूर्ति खरीद में
लगभग 60% कमी देखने को मिल रही है । इसका सीधा मतलब है कि आस्था पर कोरोना का खौफ
भारी है।
आपको बता दें कि किसी भी शुभ अनुष्ठान या पूजा पाठ कार्यक्रम में
भगवान गणेश की पूजा सर्वप्रथम की जाती है। कासगंज जनपद मैं हर साल लगभग 250 से अधिक
जगहों पर गणेश प्रतिमा की 10 दिनों के लिए प्राण प्रतिष्ठा की जाती थीं, लेकिन इस
बार यूपी सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गणेश प्रतिमा न स्थापित करने के निर्देश
जारी किए गए हैं । इस वजह से श्रद्धालुओं की श्रद्धा में भारी कमी देखने को मिल रही
है । राज्य सरकार के आदेशों के बारे में जानकारी के लिए जब जिले के उच्चाधिकारियों
से मीडियाकर्मियों द्वारा बातचीत का प्रयास किया गया तो इन्होंने कैमरे के सामने
कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
अतुल यादव
Initiate News Agency (INA), कासगंज