देवबंद: गुरमीत कौर व सतीश ऋषि के निधन पर जताया शोक
देवबंद: गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा की बैठक में गुरमीत कौर कक्कड़ व सतीश ऋषि के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
गुरूद्वारा साहिब में आयोजित बैठक में सभा के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि सड़क हादसें में हुई गुरमीत कौर की मौत से पूरा पंजाबी समाज स्तब्ध है। वे एक धर्म परायण व कर्मशील महिला थी। उपाध्यक्ष सरदार बालेंद्र सिंह ने कहा कि सतीश ऋषि एक निर्भिक व समाज के हितों के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति थे।
उनके निधन से पूरा समाज दुखी है। सभा में दोनों दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान गुरजोत सिंह सेठी, डा. गुरदीप सिंह सोढी, दिलबाग सिंह उप्पल, श्याम लाल भारती, बलदीप सिंह, राजेश अनेजा, अरविंदर सिंह कपूर, चंद्रदीप सिंह, हर्ष भारती, हर्षदीप मनचंदा, पिंस कपूर आदि मौजूद थे।
Initiate News Agency (INA)