सीतापुर: पात्र का नाम काट अपात्रों को मिल रहे आवास ,बिना शुल्क नही मिल सकता आवास
सीतापुर: स्थानीय तहसील अंतर्गत विकासखंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत मिश्रित देहात के एक मजरा ज्ञान सागर निवासी एक दिव्यांग ने तहसील के उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री ग्रामीणआवास दिलाए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत मिश्रित देहात के मजरा ज्ञान सागर निवासी ज्ञानेंद्र पुत्र रामचंद्र दिव्यांग ने तहसील के उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए आवास दिलाए जाने की मांग की है प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया है कि मेरा नाम आवास सूची में 35 नंबर क्रमांक में दर्ज है फिर भी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव हमें आवास नहीं दे रहे हैं।
जब मैं ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के पास आवास के लिए जाता हूं तो वे लोग हम से सुविधा शुल्क की मांग करते हैं और कहते हैं जब तक कुछ लेनदेन नहीं करोगे तब तक आवास नहीं पाओगे इधर-उधर शिकायतें करते हो तो करते रहो हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। उप जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में प्रार्थी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर आवास दिलाए जाने की मांग की है।
Initiate News Agency (INA)