कानपुर | शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में पहुंची ट्राईसाईकिल, बैसाखी/राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने भरा कृतिम अंग उपकरण का फार्म/7 सितम्बर को भी लगेगा शिविर
कानपुर | दिव्यांगजनों को वितरित करने के लिए ट्राईसाईकिले, बैसाखी व अन्य उपकरण शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में वितरण के लिये पहुँच गयी|
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेई के सहयोग से पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में शुरू कर दिया। 07 सितम्बर को भी पंजीकरण शिविर का आयोजन होगा दिव्यांगजनो को ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्र कान की मशीन, बैसाखी, सी० पी० चेयर,स्मार्ट केन आदि सहायक उपकरण के लिये पंजीकरण शुरू किया गया है।
दिव्यांग पेंशन, ऋण, विवाह पुरस्कार व सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिव्यांगजन ले सकते हैं। ये जानकारी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने दी है। आज के शिविर में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह आदि मौजुद थे।
Initiate News Agency (INA)