देवबंद: बालिका को श्रवण यंत्र भेंट किया’
देवबंद: भारत विकास परिषद मेन शाखा देवबंद के तत्वावधान में किए जाने वाले सेवा कार्यों शनिवार को एक बालिका को श्रवण यंत्र (कानो की मशीन) दिया गया .
शाखा अध्यक्ष चैधरी सतवीर सिंह कसाना ने बताया कि भारत विकास परिषद में नवितरणय समय-समय पर सेवा कार्य करती रहती है। छब्बीस जनवरी पर भी एक बड़े कैंप के माध्यम से दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किए गया था। उसी कड़ी में शनिवार को एक कन्या को एक श्रवण यंत्र (कानो की मशीन ) दी गई। कहा कि आगे भी परिषद परिवार सेवा कार्यों को इसी प्रकार करता रहेगा। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल, मार्गदर्शक अमित सोनी, डॉक्टर हीरानंद त्यागी मौजूद रहे।
Initiate News Agency (INA)