कोरोना काल में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देकर शोक प्रकट किया
कोरोना काल में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देकर शोक प्रकट किया
कानपुर- उत्तरप्रदेश : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कोरोना काल में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देकर शोक प्रकट किया। भारत माता प्रतिमा स्थल बड़ा चौराहा पर हुए इस श्रद्धांजलि सभा में समाजवादियों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान सपा के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि समाजवादी पार्टी कोरोनावायरस शहीद हुए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करती है तथा पीड़ित परिवारों के कंधे से कंधा मिलाकर पूरा सहयोग करेगी।
केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उदासीनता व लापरवाही के कारण कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोगों को कोरोना महामारी ने निगल लिया था।
भाजपा सरकार अगर करोना कि दूसरी लहर की शुरुआत में ही अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड दवाइयां इंजेक्शन की समुचित व्यवस्था कर लेती तो दूसरी लहर में प्रदेश व कानपुर शहर में हजारों लोगों की इलाज के अभाव में जान ना जाती।
इब्ने हसन ज़ैदी, कानपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)