विगत दिनों खानकाह मे रेप से पीड़ित मृतक बच्ची को मिला रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड, दस लाख बालिका के परिजनों के खाते में हुए ट्रांसफर
विगत दिनों खानकाह मे रेप से पीड़ित मृतक बच्ची को मिला रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड, दस लाख बालिका के परिजनों के खाते में हुए ट्रांसफर
देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश : पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर के प्रयास लाये रंग विगत दिनों मोहल्ला खानकाह मे 10 वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी जिसमे देवबन्द की जनता में भारी आक्रोश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया|
तभी से पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर मृतक बालिका के परिवार को शाशन से रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड से नवाजने के लिए लखनऊ मे दौड़ धूप कर रही थी आज उनके प्रयासों रंग लाये और पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर ने लखनऊ जाकर मृतक बालिका के परिजनों के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर कराकर रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड से सम्मानित कराया। यह जानकारी सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकन्दर अली ने दी।
शिबली इक़बाल, देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)
INA NEWS(Initiate News Agency)